उपज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार राजन मिश्रा के दादा का निधन
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_909.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स ऑफ एसोसिएशन (उपज) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार राजन मिश्रा के दादा बाबूराम मिश्रा का मंगलवार की सुबह उनके पैतृक आवास कुछमुछ गांव में निधन हो गया। सूचना मिलते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का आवास पर तांता लगा रहा। दोपहर करीब 2 बजे रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता व पत्रकार मौजूद रहे और अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, हिम्मत बहादुर सिंह, सुशील तिवारी, राज सैनी, विद्याधर विद्यार्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।वहीं शाम को उपज के जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर शोकसभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभी ने राजन मिश्रा को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में उनके साथ रहने की बात कही। इस मौके पर मो. अब्बास, अमित गुप्ता, आमिर अब्बास, अंकित जायसवाल, कृष्णा सिंह, अजादार हुसैन, अखिलेश श्रीवास्तव, मो. उस्मान, साकिर जैदी, नायब हसन सोनू, अबुल खैर, इजहार हुसैन, शारिक खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन महामंत्री राहुल प्रजापति ने किया।