ईमानदारी: पुलिसकर्मियों ने युवक को लौटाया रूपयों से भरा थैला
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_9.html
1.40 लाख रूपये पाकर खुशी से झूम उठा युवक
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर रूपये से भरा थैला वापस कर दिया। रूपयों से भरी पालिथीन मिलते ही युवक के चेहरे पर खुशी छा गई। जानकारी के अनुसार प्रभारी थानाध्यक्ष जियाउद्दीन मय हमराह हेड कांस्टेबल कान्ति कन्चन व कांस्टेबल अंकित राय, पवन यादव, ओम प्रकाश क्षेत्र में भ्रमणशील थे। थानाध्यक्ष ने मय हमराह सरायमोहिद्दीनपुर से सुरापुर की तरफ जाते समय रामनगर बाजार के पास देखा कि शाहगंज की तरफ जा रहे युवक के बाइक की डिग्गी से एक काले रंग की प्लास्टिक गिर गयी। पुलिस द्वारा प्लास्टिक उठाकर देखा गया तो उसमे रुपया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को रोककर उससे पुछताछ की।
बाइक सवार ने अपना नाम मोनू वर्मा पुत्र गजराज वर्मा निवासी चिल्लीरामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया। युवक ने बताया कि वह 1.40 लाख रूपये लेकर शाहगंज मंडी से सामान लेने जा रहा था। पुलिस मोनू को थाने पर बुलाकर 1.40 लाख रुपया उसे सुपुर्द कर दिया। रूपये पाकर मोनू का चेहरा खुशी से खिल गया। उसने पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया। पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्रीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
सराहनीय कार्य
जवाब देंहटाएं