गो गैस का यह पहला प्रतिष्ठान है जौनपुर में
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_873.html
एलपीजी कामर्शियल सिलेंडर मिलेगा सस्ता
जौनपुर । श्री मारुति नंदन इंटरप्राइजेज बदलापुर पड़ाव कटघरा का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया गया। मुख्यअतिथि राकेश श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता दया शंकर निगम ने बताया कि गो गैस एक प्रकार की एलपीजी होता है जो गैस सिलेंडर के रूप में उपलब्ध होता है। गो गैस सभी उपयोगकर्ताओं के उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली एलपीजी की गारंटी देता है । जो अन्य कंपनियों से सस्ता है। हमारे प्रतिष्ठान पर गो गैस कमर्शियल सिलेंडर उपलब्ध होगा , जो कार्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों, अस्पताल, मैरेज लॉन, रेस्टोरेंट ढाबा आदि के लिए इस्तेमाल किए जाते है। इस अवसर पर संतोष विक्रम शाही जिलापूर्ति अधिकारी, संजय अस्थाना पत्रकार, श्याम रतन श्रीवास्तव, प्रशांत विक्रम सिंह, सतेंद्र मिश्रा, संदीप पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, शशांक सिहं रानू ,अरबिन्द बैंकर्स,सलीमुल्लाह,रमेश बरनवाल,सन्तोष यादव, अशोक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। सभी का आभार प्रबंधक रामेश्वर निगम सोनू ने किया ।
👍👏✌️
जवाब देंहटाएं