रेलवे के रिटायर्ड गेटमैन की हादसे में मौत
गोरारी बाजार में रोडवेज बस ने मारी टक्कर
रिपोर्ट - इन्द्रजीत सिंह मौर्य
खेतासराय।क्षेत्र के गोरारी बाजार में सड़क पार कर रहे रेलवे के रिटायर्ड गेटमैन राम अचल मौर्य की रोडवेज बस के धक्के से मौत हो गई । हादसे के बाद चालक बस समेत फरार हो गया। परिजन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाये लेकिन हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी खलीलपुर निवासी 78 वर्षीय राम अचल मौर्य पुत्र स्व रघुनाथ उत्तर रेलवे के डोभी गांव स्थित गेटमैन पद से रिटायर्ड हुए थे। उनका मकान शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे के पूर्वी तरफ है। सड़क के पश्चिम तरफ उनका निजी खेत है। जिसमें वह खेती किसानी करते थे।
आठ फरवरी की शाम 6 बजे वह अपने खेत से निकल कर सड़क पार करके घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अयोध्या से प्रयागराज को जा रही रोडवेज की एक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। सड़क पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए । पास पड़ोस के लोग जब तक उन्हें उठाते बस का चालक तेज गति से वाहन को लेकर फरार हो गया। उधर
परिवार वाले उपचार के लिए खेतासराय के बीएम अस्पताल ले गए। स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात्रि 9 बजे हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस के बारे में छानबीन की जा रही है ।
मृतक राम अचल मौर्य के दो पुत्र हैं । बड़ा पुत्र हरेंद्र मौर्य एचडीएफसी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड और छोटा पुत्र देवेंद्र मौर्य खेती बारी करते हैं।