निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर्स ने भरी हुंकार
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक संपन्न।
बैठक में शाखा के शत प्रतिशत सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
निजीकरण के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष हेतु तैयार रहने का लिया गया संकल्प।
जौनपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक सोमवार को शाखा अध्यक्ष ई. बिपिन गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।मासिक बैठक में सदस्यो में प्रबंधन के द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के निर्णय पर आक्रोश व्याप्त रहा । विभिन्न वक्ताओ ने निजीकरण से होने वाले लोगो की परेशानियों के प्रति अपने विचार व्यक्त किए जिसमे यह बताया गया की निजीकरण से किसानो एवं आम उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । निजीकरण से उपभोक्ताओ एवं किसानो को महंगी बिजली मिलेगी एवं कार्यरत कर्मचारियो के सेवा शर्ते भी प्रभावित होगी । आज की बैठक में वर्तमान में चल रहे अनुरक्षण माह की भी चर्चा की गयी जिसमे समस्त वक्ताओ द्वारा अनुरक्षण माह में अनुरक्षण हेतु सामाग्री न उपलब्ध कराने पर रोष भी व्यक्त किया गया एवं यह भी चर्चा की गयी कि बिना सामाग्री के अनुरक्षण माह को सफल बनाना सम्भव नहीं हो पाएगा I साथ ही साथ शाम 04 बजे से 05 बजे तक अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के समक्ष निजीकरण के विरोध में विरोध सभा का भी आयोजन किया गया I
उक्त मासिक बैठक एवं विरोध सभा में जनपद अध्यक्ष विपिन गुप्ता , जनपद प्रचार सचिव आशीष पटेल, अरविन्द पटेल , आनन्द यादव, धर्मेंद्र मौर्य, तपस कुमार इत्यादि सदस्यगण उपस्थित रहे I