बदलापुर हादसा: बसन्त लाल ने पत्नी और बेटे को खोया,
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_860.html
मृतकों में 4 महिलाएं, 3 पुरुष तथा 7 वर्षीय बच्चा शामिल
जौनपुर। महाकुम्भ में स्नान कर वाराणसी से दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या जा रही डबल डेकर बस और सूमो कार की अलग—अलग भिड़ंत में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में 4 महिलाएं, 3 पुरुष तथा 7 वर्षीय बच्चा शामिल है जबकि दोनों घटनाओं में 29 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। घायलों को पुलिस ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सभी का प्रथम उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने के कारण बेहतर उपचार के लिए उन सबको जिला अस्पताल रेफर कर दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना गुरुवार अलसुबह की है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर प्रतिमा वर्मा, उपजिलाधिकारी बदलापुर डा. योगिता सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अरविंद सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह आदि मौके पर पहुंच गये। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गयी थी। चूंकि वाहनों की भिडंत इतनी तेज थी कि अगल-बगल गांव में सो रहे लोगों की नींद खुल गयी। लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मृतकों तथा घायलों को सूमो तथा बस से बाहर निकाला। सभी को पुलिस ने सीएचसी बदलापुर भिजवाया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक सूमों पर सवार लोग झारखंड से वाराणसी में पूजन अर्चन करनें के बाद अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। सूमो जैसे ही सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन पर पहुंची कि डिवाडर से टकरा गई। अभी मौके पर पंहुची पुलिस सूमों पर सवार घायल लोगों को बाहर निकाल रही थी कि तब तक वाराणसी से अयोध्या जा रही डबल डेकर बस चावल लदे ट्रक में पीछे से वहीं जा भिड़ी।