कुम्भ जा रही डबल डेकर बस और सूमो हुई हादसे का शिकार



 
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के गांव के पास आज तड़के करीब पांच बजे  भीषण हादसा हो गया अलग अलग दुर्घटना में कुम्भ जा 
रहे आठ तीर्थयात्रियों की जान चली गई जबकि 40 लोग घायल हुए है। सूचना मिलते ही डीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।  
-कुम्भ स्नान के बाद काशी और अयोध्या को निकल दो वाहन जौनपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गये। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। लगभग 40 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अमला मुस्तैदी के साथ लगकर श्रद्धालुओं का उपचार कर रहा है। उपचार के लिए अन्य अस्पतालों से भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। हादसा गुरुवार की भोर बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ।

झारखंड नम्बर की टाटा सूमो श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से कुम्भ की ओर जा रही थी। गुरूवार तड़के जैसे ही सरोखनपुर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई। सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा। सूमो के हादसे का बचाव कार्य करने के बाद अभी प्रशासनिक टीम सामान्य हो भी नहीं पाई थी कि लगभग आधे घंटे बाद घटनास्थल से सौ मीटर दूर श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे पर खड़े चावल लदे ट्रक में पीछे से भिड़ गई। इस हादसे में बस चालक और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 40 लोग घायल हो गए।

मृतकों का नाम--


1- भगवान सिंह पुत्र स्वगीर्य राम जी मादीपुर, पंजाबी बाग दिल्ली।


2- अनीता पत्नी बसंत लाल मादीपुर पश्चिमी दिल्ली, 


3-शकुंतला पत्नी इंद्र कुमार, मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली,


4-दिनेश पुत्र बसंत लाल मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली, 


5-सुशीला पत्नी नाथूराम वलितम नगर, भिवानी हरियाणा, 


6-बिहान पुत्र भोला सिंह, निवासी अज्ञात


घायलों के नाम--


तारा देवी पत्नी रामलाल निवासी माडीपुर नई दिल्ली, रंजीत पत्नी नरेश निवासी अलीगढ़ पश्चिम विहार, दिल्ली मीना पत्नी सुरेश चंद, मादीपुर पश्चिमी न्यू दिल्ली, डीके दुबे पुत्र पी के दुबे मादीपुर न्यू दिल्ली, मायावती पत्नी हरि प्रकाश दिल्ली निवासी जेजे कॉलोनी नई दिल्ली , कविता पत्नी आनंद मादीपुर दिल्ली, सरोज पत्नी खेम चंद मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली पंजाबी तारा देवी पत्नी रामलाल निवासी मादीपुर नई दिल्ली, रंजीत पत्नी नरेश निवासी अलीगढ़ पश्चिम विहार, दिल्ली मीना पत्नी सुरेश चंद, मादीपुर पश्चिमी न्यू दिल्ली, डीके दुबे पुत्र पी के दुबे मादीपुर न्यू दिल्ली मादीपुर, मायावती पत्नी हरि प्रकाश दिल्ली निवासी जेजे कॉलोनी नई दिल्ली , कविता पत्नी आनंद मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली, सरोज पत्नी खेम चंद करोल बाग भावनगर न्यू दिल्ली, सुभाष पुत्र हनुमान प्रसाद मादीपुर पंजाबी बाग प्रसाद नगर न्यू दिल्ली, गीतांजलि पत्नी संजय कुमार पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, आशीष पुत्र संजय रोहनी नगर न्यू दिल्ली, लक्ष्मी पत्नी सुभाष जय कॉलोनी न्यू दिल्ली, भगवान सिंह पुत्र स्वगीर्य राम जी पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, अनीता पुत्री वसंत लाल पश्चिम पुरी नई दिल्ली, शकुंतला पत्नी इंद्रेश कुमार पंजाबी बाग बाग न्यू दिल्ली, दिनेश पुत्र बसंत लाल पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, बहुत सुशीला पत्नी नाथूराम उत्तम नगर भवानी हरियाणा, बेचन पुत्र भूमि सिंह पता अज्ञात  राधा देवी पत्नी रामचंद्र मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, रामवती पत्नी संतराम मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, दिनेश पुत्र बसंत लाल मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, सुशीला पत्नी नाथूराम उत्तम नगर दीवानी हरियाणा, बेचन पुत्रभानु सिंह सुल्तानपुर जनपद।



Related

डाक्टर 1978543696529530013

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item