लावारिश शव दफन, सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की नहीं हुई शिनाख्त
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_775.html
जौनपुर। लावारिश शव इंतजामिया कमेटी जौनपुर द्वारा एक लावारिश शव थाना लाइन बाजार से प्राप्त था। पुलिस के अनुसार शव हाइवे नेवादा पर पेट्रोल पम्प के पास सड़क हादसे में मृत मिला था। लगभग 52 वर्षीय शव की शिनाख्त न होने पर 72 घंटे रखने के बाद शव को अन्त्य परीक्षण के बाद मुस्लिम रीति—रिवाज़ से हजरत हम्ज़ा चिश्ती कब्रिस्तान के दक्षिण तरफ मोहल्ला पचहटियां पर दफन करवाया गया। जनाजे की नमाज हफीज अजहर रसीदाबाद ने अदा करवाई। इस अवसर पर रियाजुल हक, इम्तियाज सिद्दीकी सहित पुलिस विभाग से आरक्षी सर्वेश कुमार मौजूद रहे। मास्टर मेराज, शकील ड्रग्स, आबिद खान, शहजादे, राजा हसन, फिरदौस आदि का विशेष सहयोग रहा।