फर्जी महिला दरोगा नूरजहां गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस की वर्दी पहनकर आम राहगीरों पर रौब जमाने वाली एक महिला को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह महिला प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा गांव के निवासी है जो मुस्लिम समुदाय से तालुख रखती है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अधिकारियों को सूचना मिला कि एक महिला दारोगा मुंगराबादशाहपुर इलाके में एक महिला दारोगा अनावश्यक राहगीरों को परेशान कर रही है जिसके कारण कुंभ में स्नान करने के लिए आने जाने वालों श्रध्दालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर पुलिस ने रामपुर चौकी गांव जाने वाले मार्ग पर उस महिला को रोककर पुछताछ किया तथा वर्दी पहनने व चाल ढाल से वह संदिग्ध दिखाई पड़ी। पुलिसिया जांच पड़ताल में उसने अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खाँ निवासी ग्राम जगदीशपुर पो0 कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र तकरीबन 50 वर्ष बतायी तथा अपनी गलती की बार बार माफी मागने लगी जिसे नियमानुसार गिरफ्तार कर उचित धाराओ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-42/25 धारा-205 बी0एन0एस0 थाना-मुंगराबादशाहपुर जनपद-जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको बुर्का नहीं पसंद है
जवाब देंहटाएं