आंखों की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिये काम करती रहेगी संस्था: आनन्द
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_770.html
हिन्दी भाषी फाउण्डेशन ने 28 लोगों का कराया मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन
जौनपुर। सरपतहां क्षेत्र के ईशापुर स्थित तिलक इण्टर कॉलेज में हिन्दी भाषी फ़ाउण्डेशन द्वारा नि:शुल्क शिविर लगाया गया था। जिसमें चिंहित 28 लोगों का मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया। बता दें कि बीते 8 व 9 फरवरी को उक्त स्थान पर दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया था। शिविर में 1450 लोगों ने आंखों की जांच करावायी। इस दौरान निःशुल्क चश्मा और दवाइयाँ वितरित किया गया। संस्थाध्यक्ष आनन्द सिंह बंटी ने बताया कि उक्त शिविर के पहले दिन 8 फ़रवरी को जिनका जांच में मोतियाबिंद निकला उन सभी मरीज़ों को 9 फ़रवरी को जिले के दिशा आई हॉस्पिटल भेजा गया। सभी का ऑपरेशन डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव ने सफलतापूर्वक किया। इसके बाद 9 फ़रवरी को जिनका मोतियाबिंद निकला उनका 10 फ़रवरी को ऑपरेशन कराया गया। यह कार्य हिन्दी भाषी फ़ाउण्डेशन के माध्यम से निरन्तर चल रहा है। मरीजों और क्षेत्रवासियों ने हिन्दी भाषी फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह बंटी के इस कार्य की सराहना की है। संस्थाध्यक्ष श्री बंटी ने कहा कि ऑपरेशन कराकर आने के बाद मरीज़ों के चहेरे की ख़ुशी देखकर मन को शान्ति मिली। मेरा और मेरे कर्मठ साथियों का मनोबल बढ़ गया है। संस्था आगे भी आंखों की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिये काम करती रहेगी और जांच कराकर ज़रूरतमन्दों का मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कराती रहेगी।