गजना गांव के बस्तियों में बीस दिन से नहीं गए सफाई कर्मी
तीन दिन में बस्ती में व्याप्त गंदगी की नहीं की गई साफ- सफाई तो ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करने की दी चेतावनी।
गौराबादशाहपुर।धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के गजना गांव के चौहान बस्ती, गौतम बस्ती एवं नट बस्ती में 20 दिन से कोई भी सफाई कर्मी साफ- सफाई करने के लिए नहीं गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दे की एक तरफ जहां साफ- सफाई के लिए रोस्टर के द्वारा ग्राम पंचायत में साफ- सफाई की जाती है वहीं ब्लॉक क्षेत्र के गजना गांव के चौहान बस्ती, गौतम बस्ती व नट बस्ती में लगभग 20 दिन से एक भी सफाई कर्मी साफ- सफाई करने के लिए नहीं गया है। जिससे इन तीनों बस्तियों में काफी गंदगी व्याप्त हो गई है। जबकि बस्ती के लोगों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान से भी साफ-सफाई करवाने के लिए कहा गया फिर भी कोई सफाई कर्मी इस तीनों बस्तियों में सफाई करने के लिए नहीं पहुंचा। गांव के कन्हैया चौहान, सुभाष गौतम, हवलदार, खलील, अर्जुन कुमार, इम्तियाज एवं राधेश्याम ने बताया कि यदि तीन दिन बाद उक्त बस्ती में साफ सफाई नही की गई तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से सफाई कर्मियों के लापरवाही की शिकायत करेंगे।