क्षेत्र के शिवालयों में भोर से लगी श्रद्धालुओं की अपार भीड़
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_764.html
भक्तों ने जलाभिषेक एवं पूजा अर्चन किया
मछलीशहर।महाशिवरात्रि के अवसर पर मछलीशहर के दियावा नाथ महादेव, पारसनाथ महादेव मंदिर पौहा,शोभनाथ महादेव,नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जमालपुर,रामेश्वरनाथ गोधुपुर, बाबा बलराम दास मंदिर जमालपुर, मेहरवा महादेव मंदिर,खजुरहट गांव में मसवनबीर बाबा शिव मंदिर में सुबह भोर में दो बजे से जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन करने वाले भक्तों की भीड़ आनी शुरू हो गई। सूर्य निकलने तक भीड़ काफी बढ़ गई।मंदिरों में भारी संख्या में पुलिस बल एवं स्थानीय कार्यकर्ता तैनात थे और भीड़ को नियंत्रण कर पंक्तिबद्ध कराकर भक्तों की मंदिर में प्रवेश करा रहे थे।
दियावा महादेव मंदिर पर दोपहर तक 50 हजार दर्शनार्थी दर्शन कर चुके थे।महिला,पुरुष भक्तों की भीड़ देखकर मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी है।वाहनों को 500 मीटर दूर ही खड़ा कराया जा रहा।प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही।