मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का दिया जाय मुआवजा

 राष्ट्रीय राजमार्ग अधूरे निर्माण से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं


केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28/233 का 16 किमी का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है जिससे सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार इस मामले को उठाया जा रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
किसान‌ नेता अजीत सिंह ने‌ एसडीएम सुनील कुमार के माध्यम से  मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपते हुए बताया कि वाराणसी और आजमगढ़ में इस राजमार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन केराकत तहसील के अंतर्गत सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। सड़क की चौड़ाई कम होने और पटरी न बनने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क जर्जर हालत में होने के बावजूद टोल प्लाजा बनाकर वसूली शुरू कर दी गई है जिससे वाहनों का दबाव और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है।

सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की अपील किया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग किया कि जब तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, टोल वसूली को रोका जाए। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांग की गई है कि सड़क हादसों में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाय।
समाजसेवी और स्थानीय लोग लगातार इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं। 2022 से लेकर अब तक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री सहित संबंधित अधिकारियों को कई पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। राजमार्ग पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने, सुरक्षा उपाय लागू करने और मृतक परिवारों को न्याय दिलाने की मांग किया है।

Related

जौनपुर 4021965898508155421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item