प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि का साथियों ने किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_74.html?m=0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर संतोष अग्रहरि का जोरदार स्वागत किया गया। साथियों ने माल्यार्पण करके स्वागत करते हुये कहा कि श्री अग्रहरि कर्मठ व्यापारी नेता हैं। यह नियुक्ति आपकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभायें, यही लोगों ने कामना किया। साथ ही यह भी कहा कि श्री अग्रहरि के प्रयास से संगठन को नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। इस अवसर पर व्यापारी नेता सोमेश्वर केसरवानी, महेन्द्र सोनकर, रतन साहू सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।