डा. गंगेश दीक्षित मानद डीलिट से सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_717.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के संयुक्त मंत्री, महाविद्यालय शिक्षक इकाई अध्यक्ष विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग डॉ गंगेश दीक्षित नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई को उनके उत्कृष्ट साहित्यिक सर्जन के लिए गोल्डन एरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ लिटरेचर प्रदान किया गया। बता दें कि डॉ दीक्षित हिंदी विषय के सशक्त हस्ताक्षर के रूप में जाने जाते हैं। अब तक उनकी 11 पुस्तकें विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित हैं। डॉ दीक्षित ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया है। डा. दीक्षित को राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी विषय के अलावा सामाजिक गतिविधियों के कारण सम्मानित किया जा चुका है। वह पुस्तक लेखन, साहित्यिक सर्जन के साथ शोध कार्य मे अनवरत रूप से सक्रिय हैं। उनके कुशल निर्देशक में 4 शोध छात्रों को पीएचडी उपाधि मिल चुकी है। डॉ दीक्षित संगठन के जुझारू शिक्षक नेता के रूप में अपनी सक्रियता एवं योगदान देते रहते हैं।