श्रद्धालुओं की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य: डीएम
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर तथा टीम एडुस्टफ उत्तर प्रदेश जौनपुर द्वारा लगाए गए शिविर में श्रद्धालुओं को वितरित किया जलपान
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग तथा टीम एडुस्टफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए टीम एडुस्टफ उत्तर प्रदेश जौनपुर के स्वप्रेरित शिक्षको ने एक सराहनीय पहल की है। टीम ने जेसीज चौराहे के पास जलपान सेवा शिविर की शुरुआत की है । एडुस्टफ उत्तर प्रदेश की संस्थापक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से शिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया गया है।
शिविर में जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि देश के कोने कोने से महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए आ रहे हैं।श्रद्धालुओं की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। इससे बड़ा कोई पुण्य हो ही नहीं सकता। सैकड़ों लोगों को पानी बिस्कुट केला आदि पिलाकर नम्रता पूर्वक हाथ जोड़कर अभिवादन कर आगे के लिए विदा किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि दूर दराज से आये श्रद्धालुओं में नाश्ता का वितरण किया जा रहा है।महाकुंभ में गंगा स्नान कर लौट रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को रोक रोककर उन्हें जलपान पश्चात गंतव्य हेतु विदा किया जा रहा है।
विभाग के शिक्षक शिक्षिकाएं उत्साह से लगे हुए हैं ।
साथ में मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल , राजू रिशित , विंध्यवासिनी त्रिपाठी, आनंद सिंह, संध्या सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, अंजना सिंह शुभाकांक्षा सिंह, सुधा श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, ओमला सिंह, अर्चना सिंह, मधुलिका अस्थाना,सोनल सोनी जायसवाल, मीरा अग्रहरि, अभिलाषा श्रीवास्तव, सोहराब , राहुल यादव इत्यादि उपस्थित थे।