छात्राओं ने नाटक के माध्यम से सशक्तिकरण का दिया संदेश

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नाट्य प्रस्तुति समेत हुईं कई प्रतियोगिताएं


 जौनपुर। कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में कुलपति प्रो0 वंदना सिंह के संरक्षकत्व में पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी भवन में भाषण एवं नाट्य प्रस्तुति प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह पर प्रतिबंध, विकसित भारत की संकल्पना, वृद्धाश्रम की जरूरत क्यों? कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान एवं नाट्य प्रस्तुति प्रतिस्पर्धा के अन्तर्गत अहिल्या बाई होलकर, द्रौपदी वस्त्रहरण, श्रवण कुमार की अपने माता—पिता के प्रति भक्ति, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया उपदेश, राम वनवास, भरत मिलाप प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ।

इन सभी प्रतियोगिताओं में जो भी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करेगा, उन प्रतिभागियों को 4 मार्च को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में द्वितीय चक्र की प्रतियोगिता समूह 4 के 6 विश्वविद्यालयों के बीच आयोजन में भेजा जाएगा। निर्णायक मंडल के रूप में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुमताज अहमद अंसारी, डॉ सुशील एवं डॉ सिकंदर सर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अभिनव कीर्ति पाण्डेय ने किया। अतिथियों का स्वागत महिला अध्ययन केन्द्र की प्रभारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशिकांत यादव कार्यक्रम संयोजक ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ मनोज पाण्डेय, डॉ पूजा शुक्ला, स्वयंसेवक आनंद सिंह, प्रभात तिवारी, आनंद सिंह, सत्यम त्रिपाठी सहित तमाम छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related

जौनपुर 1665283807917393409

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item