झाड़ू लगाने के विवाद में दबंगों ने अधेड़ महिला को पीटा

 पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत थानागद्दी (जखियां) में घर के सामने झाड़ू लगाने के विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक अधेड़ महिला पर हमला कर दिया। आरोप है कि परमिला देवी पत्नी राम समुझ के बाल पकड़कर बुरी तरह मारने—पीटने लगे जिससे उसके हाथ में गंभीर चोटें आ गई है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। जाते—जाते कह गए कि नहीं मानोगी तो तुम्हें परिवार के साथ जान से मार देंगे जिस कारण परिवार डरा व सहमा हुआ है।
पीड़िता परमिला सरोज ने बताया कि घटना के बाद मेरे पति ने चौकी पर पहुंच तहरीर देकर वापस घर आ गये। कार्यवाही नहीं होते देख हम लोग दोबारा कोतवाली पहुंचे देर शाम तक बैठे रहे, मगर कार्यवाही का भरोसा न होते देख हम लोग रात लगभग 11 बजे मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आपबीती बतायी। कार्यवाही का आश्वासन देकर हम लोगों को थाने पर जाने की बात को कही गयी मगर दोपहर हो गई, अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

Related

जौनपुर 5632852127121827603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item