सड़क हादसे में युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम


जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक उदरेजपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ संदीप के रूप में हुई है। मृतक सारनाथ महादेव मंदिर पुजारिन माला शुक्ला के छोटे पुत्र थे।घटना बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई जहां नागेंद्र अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही नागेंद्र की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया फरार ट्रक चालक का तलाश में पुलिस जुटीं है घटना का सूचना मिलते ही बक्शा पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नागेंद्र मुंबई में रहकर नौकरी करते थे और चार भाइयों में सबसे छोटे थे। महज दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी।इस दुखद घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

Related

डाक्टर 6979705634927234451

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item