स्वच्छता नियमों के पालन से मिल सकती है कृमि से मुक्ति: अरविंद

 पी एम श्री स्कूल नाथूपुर में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 

सिरकोनी । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के मौके पर पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय की मुक्ति दिवस का मकसद हमें परजीवी कृमि संक्रमण से निपटना है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य , पोषण और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होता है । इसके लिए जरूरी है कि बच्चे मिट्टी से बचें और स्वच्छ भोजन और स्वच्छ पानी पिए तथा स्वच्छता के नियमों का पालन करें । इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अभियान में सिरकोनी विकास क्षेत्र के परिषदीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में लगभग 40000 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई ,जो बच्चे आज  अनुपस्थित या छूटे हुए हैं उनको माप दिवस में दवा दी जाएगी ।

कार्यक्रम में भारती सिंह, राममिलन ,अनिल कुमार मौर्य ,शक्ति सिंह, अभिषेक सिंह, रितु गौड़, खुशबू चौरसिया, बिंदु कुमार गौतम सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related

डाक्टर 5277027441570459599

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item