कबुलपुर बाजार में मोनू के जादू शो में दर्शकों की उमड़ी भीड़
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_692.html
जफराबाद।क्षेत्र के कल्याणपुर(कबुलपुर)बाजार में रविवार की देर शाम को मोनू मोदनवाल के जादू के शो में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।लोग जमकर जादू शो का आनंद उठाते रहे।
ज्ञात हो रविवार को व्यपार मंडल के कल्याणपुर, कबुलपुर व हुसेपुर के नवगठित इकाई का शपथ ग्रहण हुआ।इसी कार्यक्रम के दौरान ऊक्त जादू शो का प्रदर्शन किया गया।शो के दौरान मोनू ने तरह तरह के जादू को दिखाया।जिसमे मुख्य अतिथि को आग के धुएं में से माला निकाल कर पहनाया।बन्द डिब्बे के गेंद को जाल में फसाना तथा इसके अलावा दर्जनों जादू पेश करके जमकर तालियां बटोरी।इस कार्यक्रम के दौरान योगेश श्रीवास्तव,अलाउद्दीन,अंकित श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव,सजंय यादव,मिताई जायसवाल,मोतीलाल जायसवाल,रमेश पाल,राजेश जायसवाल,अशोक उर्फ चिंटू जायसवाल, अंकित मोदनवाल, अनिल जायसवाल, नितिन जायसवाल आदि मौजूद रहे।