बड़े हादसे का इंतजार कर रहा विद्युत विभाग
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_689.html
जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कजगांव में वर्षों से लगा विद्युत पोल मौत का दावत दे रहा है। विद्युत विभाग उक्त पोल को बदवाने की बजाय किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि जिम्मेदार लोग पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन पड़े हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत के नई बाजार चौराहा से सलखापुर मार्ग पर विद्युत पोल खराब हो कर दिवाल पर वर्षों से लटका पड़ा हुआ है। विद्युत पोल की इस जटिल समस्या को विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोग पूरी तरह से अनदेखा करते हुए किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहे हैं कि कोई बड़ा हादसा हो तो तब इस विधुत पोल को ठीक कराया जाय। दूसरी ओर इस मार्ग से आने-जाने वाले राहगीर व आस-पास रहने वाले दुकानदारों के लिए यह विद्युत पोल जैसे उन्हें मौत का दावत दे रहा हो। यदि समय रहते उक्त पोल को नहीं बदला गया तो कब किसके साथ बड़ा हादसा हो जायेगा, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। यह विद्युत पोल कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। इस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीर सहित अगल-बगल की दुकानदारों में हमेशा विद्युत पोल को लेकर भय बना रहता है लेकिन विद्युत विभाग पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन पड़ा हुआ है और घटना होने का इंतजार कर रहा है। आस-पास के लोगों ने कहा कि कभी भी इस विद्युत पोल के कारण बड़ा घटना हो सकती है तो इस प्रकार की घटना का आखिर जिम्मेदार कौन होगा?