पूर्व सैनिक मिलन सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

वारंट आफिसर रहे ब्रह्मदेव दुबे का हुआ सम्मान

 जौनपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर एवं पूर्व सैनिक मिलन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कुटीर चक्के गांव में भारतीय वायु सेना में असाधारण कार्य कुशलता, उत्तम चरित्र उत्कृष्ट चाल-चलन अप्रतिम कार्य सेवाओं के लिए वारण्ट आफिसर ब्रह्मदेव दुबे के सम्मान में हुआ। पूरे सेवा काल में 7 पदक से सेना की ओर से सम्मानित किए गए। वारंट ऑफिसर श्री दुबे का कार्यकाल जनवरी 1965 से जनवरी 1997 कुल 32 वर्ष भारतीय वायुसेना युद्ध काल सेवा 1965 भारत-पाकिस्तान स्थान एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर, भारत-पाकिस्तान युद्ध बंलादेश की स्वतन्त्रता ढाका के निकट रहा।

एअर फोर्स स्टेशन बेंगलुरु वायरलेस यूनिट दिल्ली और पठानकोट सिगनलंस यूनिट में बीकानेर-दिल्ली और बरेली एअर फोर्स फाइटर वेस तेजपुर, बागडोगरा, पठान कोट और लुधियाना, वेरेली, अवतीपुर में रहकर अप्रतिम सेवा दी। कार्यक्रम में अजयेद्र दुबे प्रबंधक ने सभी पूर्व सैनिक का अंगवस्त्र एवं श्रीमद्भगवत गीता देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज हम अपने उत्सव को हर्षपूर्वक मानते हैं। उसके मूल में हमारे भारत के सेवा के जवान देश के हर संगठन वेतन के लिए हड़ताल कर लेते हैं लेकिन सेना के जवान कभी हड़ताल नहीं करते। समाज में श्रम का सम्मान करने पर एक उत्कृष्ट परंपरा खड़ी होती है।
इसी क्रम में कप्तान अजीत पाण्डेय संरक्षक ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात जीवन में दूरियां मिटाने की मुहिम हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना हम सबका लक्ष्य है। इस अवसर पर सेना के सेवानिवृत्ति सैनिकों के साथ वरिष्ठ नागरिक समिति के सभी सदस्य श्रीभूषण मिश्र, प्रो डीडी दुबे पूर्व कुलपति, भारत सिंह, त्रिलोकी नाथ मिश्र, शरद मिश्र, चंद्रभूषण दुबे, डा विजय मौर्य, हितेंद्र दुबे सहित तमाम क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1242563825168759020

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item