शौर्य चक्र विजेता आशुतोष यादव की पुण्यतिथि पर पहुंचे एमएलए व डीएम
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_673.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता आशुतोष यादव की 8वीं पुण्यतिथि पर विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र तथा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित करके नमन किया। साथ ही शहीद की माता जी, परिजनों, सेना के अधिकारीगणों को सम्मानित किया।इसके पश्चात विधायक तथा जिलाधिकारी ने उनके परिवार से वार्ता करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से उन्हें जो भी मदद की आवश्यकता होगी, प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा है। इस दौरान विधायक ने कहा कि जब एक नौजवान अपने देश के लिए शहीद होता है तो सभी देशवासियों की आखे नम हो जाती है। एक शहीद अपने परिवार की चिन्ता न करते हुए अपने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि एक शहीद के त्याग और बलिदान से हम सब की आंखें नम हो जाती हैं। एक शहीद का बलिदान अन्य नौजवानों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न करता है। जिला प्रशासन सदैव शहीद के परिवारजन के साथ है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, सीओ प्रतिमा वर्मा, कैप्टन अजीत पाण्डेय, नायब सूबेदार अनिल राय, नायक संदीप यादव, नायक पाटिल अशोक, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, बिग्रेडियर एस तिवारी, सूबेदार मेजर बलराम सिंह, लाल बहादुर यादव, केके सिंह, देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह, कैप्टन रामगुन मिश्र, लालजी यादव, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, संदीप पाठक, साहब लाल चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।