डाक विभाग का हाल ए नौ दिन चले अढ़ाई कोस
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_67.html
जौनपुर। एक ओर जहां आधुनिक संचार प्रणालियांे का बोलबाला बढ़ता जा रहा है वहीं डाक विभाग कच्छप गति से चलकर नौ दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत चरितार्थ कर रहा है। आलम यह है कि जिले भर में दो दिनों से सभी डाकघरों में जरूरी कागजातों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है जिससे जरूरतमंद लोगों में रोष व्याप्त हैए वजह कही प्रिटर खराब है तो अन्य जगहों पर विभाग की लापरवाही से रसीद नहीं है बताया जा रहा है। गोलमोल जबाब देकर परेषान किया जा रहा है। कलेट्रेट में स्थित उपडाकघर में प्रिन्टर खराब है तो वहां जाने पर जेल स्थित उपडाकघर लोगों को भेज दिया जाता है ए वहां पर रसीद न हाने की बात कहकर मुख्य डाकघर अलफस्टीनगंज में काम होने का आस्वासन दिया जाता है। इसके बाद जब गुरूवार को बड़ी संख्या में लोग वहां गये तो बताया गया कि रसीद बुधवार से नहीं है और रजिस्ट्री आदि नहीं हो पा रही है। इस बारे में जब डाकअधीक्षक से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो वे गायब रहे जबकि पेास्टमास्टर विष्णु देव मिश्रा ने बताया कि दो दिनों से रसीद नहीं है। डाक अधीक्षक द्वारा लखनऊ स्थित कार्यालय पर डिमाण्ड भेजा गया तो वहां से बताया कि डिलेवरी गयी है जल्द ही प्राप्त हो जायेगी और कल से रजिस्ट्री आदि का बाधित कार्य षुरू हो जायेगा। बाद में पता चला कि मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है तो आनन फानन में अपरान्ह के बाद मुख्य डाकघर एवं अन्य कुछ जगहो पर सादे कागज पर प्रिण्टर कर रजिस्ट्री कर रसीद दी जाने लगी है।