दबंगों ने महिला को बुरी तरह मारपीट करके किया जख्मी


बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरपुर मई गांव में एक महिला को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित महिला चीख-चीखकर रहम की गुहार लगाती रही लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी साफिया बानो अपनी वृद्ध सास के साथ खेत में घास काटकर रही थीं। उसी समय पड़ोसी गफ्फार खेत पर पहुंच गया। जब साफिया और उसकी सास ने इसका विरोध किया तो गफ्फार ने अपने दबंग साथियों को बुलाकर गाली-गलौज शुरू कर दिया जो मारपीट करके महिला को जख्मी कर दिये।


दबंगों ने मारपीट की हदें कीं पार

दबंगों ने महिला को जमीन पर बाल पकड़कर घसीटा और बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान उसके कपड़े फाड़ दिए गए और पैर तोड़ दिया जिसका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है।


पीड़िता ने मोबाइल व गहना छीनने का लगाया आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका मोबाइल व गहना भी घटना के बाद से गायब है। इसके पहले भी तकरीबन 3 से 4 महीने पहले भी दबंगों ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत पीड़िता व उसके परिवार के लोगों ने बक्शा थाना पर की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।


पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार

परेशान विवाहिता साफिया अपने परिजनों के साथ बक्शा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। साफिया ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related

JAUNPUR 4840412345608183870

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item