सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यालयों के छात्रों का उत्साह वर्धन बढ़ता है: बीएसए
प्राथमिक विद्यालय सरैया में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन,विद्यालय के छात्राओं ने एक से एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैया में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सरैयां में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बीएसए के सामने विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक गुणवत्ता के विषयों पर एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दिया। बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के भौतिक परिवेश और शैक्षिक वातावरण कान्वेंट स्कूलों से बहुत आगे है। ऐसे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने से उनके प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन होता है तथा उनका उत्साह वर्धन भी बढ़ता है। उन्होंने दस छात्रों को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता राय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया।
इस अवसर पर एबीएसए राजेश कुमार वैश्य, एसआरजी कमलेश यादव, महेंद्र यादव, सुनीता त्रिपाठी, सविता सरोज, दुर्गेश राय आदि मौजूद रहे।