वरिष्ठ कवि सभाजीत द्विवेदी महाकुम्भ में हुए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_625.html
जौनपुर। प्रयागराज महाकुम्भ स्थित रानी दुगीवती मण्डप में साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में में उत्कृष्ट उद्बोधन व काव्यपाठ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम आईएएस, डायरेक्टर संस्कृति विभाग आईएएस शिशिर तथा निदेशक जनजाति संस्कृति विभाग अतुल द्विवेदी ने सम्मानित किया। उन्होंने प्रखर जी को प्रमाण पत्र, महाकुम्भ का लोगो तथा अंगवस्त्रम प्रदान किया। महाकुम्भ के प्रचार प्रसार की उत्तम प्रस्तुति और सहयोग के लिए मेला प्रशासन ने वरिष्ठ कवि प्रखर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। देश विदेश से आये स्नानार्थियों ने महाकुम्भ पर कविता सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से प्रखर जी का उत्साह वर्धन किया।