नरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से ग्रामीणों को परेशान
जौनपुर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली करंजाकला में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला नहीं लगा । स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के चलते लोगों को दवाई उपचार नहीं मिल सका । जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया ।बता दे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला नहीं लगा। जिसके चलते लोगों स्थानीय लोगों का उपचार नहीं हो सका । लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत ऑनलाइन उच्च अधिकारियों से की है ।स्थानीय ग्रामीण अखिलेश कुमार का कहना है कि अस्पताल आए दिन बंद रहता है । रविवार को भी अस्पताल में पूरे दिन ताला लगा था। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला नहीं लगा इस बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा की दवाई नहीं मिलती है। यहां डॉक्टर नहीं आते हैं आते हैं तो दवाई उपलब्ध नहीं है जिससे स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधित कोई सुविधा नहीं मिल पाती। बता दें कि नरौली से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100 से अधिक गांव के लोगों को उपचार का लाभ मिलता है ।लेकिन बंद होने के कारण नहीं मिल सका। इस बारे में पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश सिंह नन्हे ने कहा कि यहां चिकित्सक कभी कभार आते हैं और उपस्थिति रजिस्टर भरकर फिर गायब हो जाते हैं। किसी को दवाई नहीं मिल पाती हैं उन्हें शहर का रुख करना पड़ता है। इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की जाती है अनसुना कर देते हैं। अब इसकी शिकायत ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाएगी। राजस्थानी ग्रामीण राहुल सिंह अखिलेश चौबे धीरज खरवार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र खरवार समीर ने कहा कि हॉस्पिटल नहीं खुलता है लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष जायसवाल ने कहा कि वहां के फार्मासिस्ट की तबीयत खराब है और डॉक्टर एक्स-रे प्रशिक्षण के सिलसिले में बाहर हैं कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है । जिसके चलते मुख्यमंत्री आरोग्य मेला नहीं लगा। जिसको तकलीफ है वह सीएमओ से इस बारे में कहे।