चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार,बाइक समेत सामान बरामद
खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को एक बाइक व दो अदद पंपिंग सेट मोटर बरामद किया है।
पुलिस ने दावा किया कि इस घटना का खुलासा 48 घंटे के भीतर ही कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान की अगुआई में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय
पुलिस टीम के साथ सोंगर बॉर्डर पर बीती रात 10 बजे संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर रहे थे ।इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया ।
पूछताछ के दौरान उनकी निशान देही पर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर से चोरी की गई बिना नम्बर प्लेट की एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ तलहा उर्फ समीर पुत्र मोहिद्दीन निवासी ग्राम मानीखुर्द थाना खेतासराय, अशरफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी मानीखुर्द दो पंपिंग सेट मोटर बरामद किया है।
पुलिस टीम की इस कार्रवाई में कांस्टेबल ईश्वर कुमार, अनिल यादव, विनोद प्रजापति शामिल रहे।