जौनपुर महोत्सव के लिए बनाई गई रणनीति
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_592.html
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में आगामी जौनपुर महोत्सव की तैयारी के संदर्भ में बैठक निरीक्षण भवन में हुई जहां उन्होंने बताया कि आगामी 17, 18, 19 मार्च को जौनपुर महोत्सव आयोजित होना प्रस्तावित है। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान रोजगार मेले का आयोजन, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक विवाह के आयोजन सहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाने आदि विषयों पर चर्चा हुई। मंत्री जी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्बन्धित तैयारिया समय से पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य उपस्थित रहे।