एग्रीविजन काशी प्रान्त ने कराया पहला राज्य सम्मेलन

सरायख्वाजा, जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम एग्रीविजन ने काशी प्रांत के जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एग्रीविज़न का प्रथम दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का शुभारंभ हुआ जिसका विषय “विकसित भारत में कृषि का योगदान विजन-2047“ जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से कृषि विद्यार्थी शामिल हुए उन कृषि विद्यार्थियों के लिए एग्रीविज़न एवं जौनपुर कृषि विभाग के सहयोग से दो दिवसीय प्रदर्शनी तथा स्टॉल लगाई गई है जिसका निरीक्षण करते हुये पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति, जिलाधिकारी, राष्ट्रीय प्रमुख एग्रीविज़न, राष्ट्रीय मंत्री अभावीप, प्रांत मंत्री काशी प्रांत, प्रांत संयोजक एग्री विज़न, इकाई अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया।

इस दौरान की कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित भारत 2047 का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें कृषि का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि जौनपुर का कृषि विभाग पूर्वांचल क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य कर रहा है और जौनपुर के सर्वाधिक किसान कृषि विभाग से लाभान्वित हो रहे हैं। यह राज्यस्तरीय सम्मेलन में अनेक कई सत्र में कृषि के विषयों पर चर्चा होना है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र से आए कृषि के प्रेरणा स्रोत जो की ऑर्गेनिक फार्मिंग पर आने वाले सत्रों में विषय रखेंगे जिससे कृषि के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

जौनपुर 4550174983360644887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item