एनएसएस शिविर से होता है नैतिकता का विकास: डा. राज बहादुर
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_57.html
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय भभौरी में आयोजित सात दिवसीय एन0एस0एस0 शिविर के 5वें दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ0 राज बहादुर यादव समन्वयक एन0एस0एस0 पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि एन0एस0एस0 शिविर के माध्यम से छात्र—छात्राओं में नैतिकता का विकास होता है। इसके माध्यम से छात्र—छात्राएं आम जनमानस को पर्यावरण, यातयात सुरक्षा, शिक्षा आदि के प्रति जागरूक करते हैं। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 तिलकराज सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनन्द सिंह व डॉ0 प्रियंका सिंह ने अगले दिन की रूप—रेखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. शकील अहमद, मनोज कुमार, मोखन राम, हरिलाल विश्वकर्मा, डब्लू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।