बहुत बट चुके है हम अब एक होने की जरूरत है
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_569.html
हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज व भारत माता के चित्र पर सेना अध्यक्ष महेश कुमार व डाॅ मदन मोहन वर्मा ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। मराठी समाज के प्रदेश महामंत्री धीरज पाटिल ने सभी को संबोधित कर शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी जात-पात बोली -भाषा के नाम से बहुत बट चुके अब एक होने की जरूरत है।कार्यक्रम में राष्ट्रवीर सेना उपाध्यक्ष रोहित साहू नीरज सेठ ,हिमाचल सेठ ,ओमप्रकाश गुप्ता, सियाराम , डा सूरज जायसवाल ,अभिषेक मोदनवाल, सचिन तोड़वकर ,मंगल सेठ, चन्दन सोनी ,संतोष सावंत आदि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। राष्ट्रवीर सेना अध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया कि अपने किमती समय से कुछ समय निकाल कर अपने महापुरुषों के जीवनी को पढ़ें ।