रहस्यमय परिस्थितियों में मड़हे में लगी आग भैंस व गाय की जलकर मौत


जफराबाद।क्षेत्र के खरचलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात की रहस्यमय परिस्थितियों में मड़हे में आग लग गया।आग ने मड़हे में बंधी दो भैस तथा एक गाय को जला दिया एक भैंस तथा गाय मर गयी।एक मरणासन्न है।

ऊक्त गांव निवासी अवनीश यादव के पतरे के मकान के सामने दो मड़हे थे।एक में उनके पशु तथा एक मे भूसा व खाद्यान्न रखा था।शुक्रवार की देर रात को अचानक जब सब लोग सो रहे थे  मड़हा आग की चपेट में आ गया।मड़हे से आग की लपट निकलने लगी।साथ ही उसमें बंधे जानवर चीखने लगे।अवनीश जब बाहर निकल कर देखा तब उसके होश उड़ गए।उसके जानवर जल रहे थे।आग ने दूसरे मड़हे को भी आगोश में ले लिया।आवाज सुनकर गांव के लोग भी आ गए।हालांकि तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।

घटना से पीड़ित को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ।प्रधान मनोज यादव ने घटना की सूचना लेखपाल को दिया।

Related

डाक्टर 1787169331191185745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item