शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_560.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसी थाना क्षेत्र के मुल्ला टोला निवासी आसिफ मंसूरी पुत्र मुख्तार अहमद मंसूरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुये उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार दी गयी तहरीर में पीड़ित विवाहिता ने आरोप लगाया कि आसिफ मंसूरी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया। उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा। साथ ही रुपये भी लेकर जाता था। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि आसिफ मंसूरी अब तक लगभग 4 लाख रुपये ऐंठ चुका है। तंग आकर पीड़िता ने आईजीआरएस के माध्यम से पुलिस में शिकायत की जिस पर कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने जांच कराकर आरोपी आसिफ मंसूरी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया जहां से कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।