Page

Pages

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जनपद के तीन खिलाडियों ने जीते पदक

 


जौनपुर। अलवर राजस्थान स्थित युवरानी एथलेटिक्स ग्राउंड में इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स ए एफ आई द्वारा अयोजित 44वें  नेशनल मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में जनपद के तीन खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश के लिए 9 पदक जीते हैं, बरसठी विकासखंड के बनकट गांव के मास्टर एथलीट अजित यादव ने लांग जंप एवं  दो सौ मीटर दौड़ स्पर्धा  में सिल्वर मेडल और उत्तर प्रदेश के 100 गुणे 4 रिले रेस शामिल होते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया मछली शहर विकासखंड के वारी ग्राम निवासी जिलाजीत यादव ने हैमर थ्रो स्पर्धा में गोल्ड , डिस्कस थ्रो स्पर्धा में सिल्वर गोला फेंक और जेवलिन थ्रो में कांस्य सहित कुल 4 पदक जीते, मड़ियाहूं ब्लॉक के कैलावर गांव निवासी रतन चन्द्र यादव ने 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में सिल्वर मेडल, 800 मीटर एवं 100× 4 रिले रेस में कांस्य जीतकर जनपद का सम्मान बढ़ाया है, जिलाजीत अजित और रतन चन्द्र यादव ने इसी के साथ इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले साउथ एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाई मार्क को भी पूरा किया है। 6 फरवरी से 8 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता में देश भर के 23 राज्यों से आठ सौ से अधिक खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। इस मीट में आंध्रप्रदेश राज्य ओवरआल चैंपियन बना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें