छुट्टा साड़ के आतंक से गोवंश पालक भयभीत
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_551.html
आतंक का पर्याय बन चुका है साड़
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के दादर बाईपास स्थित उसरा भादी में छुट्टा साड़ के आतंक से लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छुट्टा साड़ के हमले से कई गोवंशों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है और वे अपने गोवंशों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।
प्रकरण में स्थानीय गोवंश पालक श्री राम यादव ने बताया कि वे टीनसेड से घेरकर गोवंश का पालन-पोषण करते है। छुट्टा साड़ कई बार टीनशेड को तोड़कर बाड़े में घुस जाता है और गोवंश पर हमला कर उन्हे घायल कर देता है। उन्होंने कहा कि सांड़ के हमले से वे दो बार गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं। छुट्टा सांड़ के आतंक से निजात पाने के लिए कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत की गई।
मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी शाहगंज के यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंचा लेकिन अभी तक स्थानीय लोगों को छुट्टा सांड़ के आतंक से निजात नही मिल पाई है। समाचार पत्र के माध्यम से मामले में कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।