पुलिस ने तमंचा—कारतूस संग एक को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_534.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाने व वांछित गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के पर्यवेक्षण में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामअवध निवासी ग्राम उतरीजपुर थाना बक्सा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये उसे चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गिरीश मिश्र, हे0का0 सुधीर दुबे, का0 अनीश कुमार शामिल रहे।