धर्मा देवी महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_53.html?m=0
जौनपुर। धर्मा देवी महाविद्यालय, बेलापार हयातगंज, बक्शा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि गौरव यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
शिविर के दौरान छात्रों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और युवाओं की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, शैलेश यादव, डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, अरविंद यादव, डॉ. तोशिका श्रीवास्तव, डॉ. नीलम श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रभात कुमार यादव ने किया।