Page

Pages

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

मोहम्मद हसन के प्रबंध समिति के अध्यक्ष का निधन

 

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ अंसारी का सुबह 7:30 एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। खबर प्राप्त होते ही महाविद्यालय में शोक सभा की गई।

 महाविद्यालय के प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार ने 2 मिनट का मौन रखकर मोहम्मद यूसुफ अंसारी जी को उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना एवं दुआ की महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा की मोहम्मद यूसुफ जी हमेशा मोहम्मद हसन की सभी संस्थाओं के प्रति समर्पित भाव के साथ अपना योगदान देते रहे उनका जाना महाविद्यालय के लिए एक बड़ा नुकसान है उनका कार्य महाविद्यालय परिवार हमेशा याद रखेगा इस मौके पर उनके परिवार को इस दुख भरी घड़ी में संवेदना व्यक्त करते हैं।

मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेज की सभी संस्थाओं की कक्षाएं आज स्थगित कर दी गई।

 इस मौके महाविद्यालय के प्रवक्ता कर्मचारी एवं महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें