युवक को लाठी—डण्डे से पिटने वालों के विरूद्ध एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_498.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खलसहा गांव में बुधवार की देर रात आयोजित रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे दो व्यक्तियों ने 21 वर्षीय युवक को लाठी—डण्डे से पीट दिया जिसमें पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक उक्त गांव में रविदास जयंती कार्यक्रम मनाया जा रहा था। इस दौरान गांव का प्रमोद यादव अपने साथी सतई यादव साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया। उसने कार्यक्रम में मौजूद दीपक कुमार को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज देने लगा जिस पर दीपक ने विरोध जताया तो उसे प्रमोद व सतई मिलकर लाठी—डण्डे से मारपीट दिये। गुरुवार को दीपक थाने पर पहुंचकर तहरीर दिया जिसमें पुलिस ने प्रमोद व सतई के विरूद्ध एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।