असहाय एवं गरीबों का मददगार है एनएसएस : राज बहादुर यादव
सात दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने गांवों के असहायों,वृद्ध एवं जरूरतमंदों की मदद एवंम बच्चों को शिक्षा, स्वच्छता के प्रति जागरुक संदेश दिया । मुख्य अतिथि राज बहादुर यादव ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना हम सबको एक दूसरे से जोड़ती है इससे सब मिलकर असहाय की मदद एवं समस्याओं में उनके साथ खड़े रहते हैं एवंम प्राकृतिक आपदाएं से बचने के लिए भी जागरुक करते हैं ।
डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा के साथ-साथ हम सब को समाज में शिक्षा का भी संदेश देती है जिससे हम सब मिलकर ग्रामीण परिवेश में बच्चियों को हर क्षेत्र की शिक्षा के प्रति जागरुक करते हैं जीवन में सेवा ही सर्वोपरि होना चाहिए ।
अंत में प्राचार्य डॉ जुल्फिकार खान ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद स्थापित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान ऐहतेशामुद्दीन,ग्राम प्रधान मोहम्मद सलमान,प्रधानाध्यापिका जियानाज,कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार,डॉ चंद्रभान यादव,डॉ सैफी अनवर,डॉ सिकंदर यादव,साबिर खान,मोहम्मद सद्दाम,जय सिंह,एहरार अहमद महाविद्यालय परिवार एवंम स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे।