पार्थिव शरीर देखने को उमड़ी भीड़, हर आँख से छलक पड़े आँसू
समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के असामयिक निधन पर डोभी शोकाकुल
------------------------------------
शोक में कोईलारी बाज़ार रही बन्द, पार्थिव शरीर देखने को उमड़ी भीड़, हर आँख से छलक पड़े आँसू
जौनपुर l कम उम्र और कद बड़ाl यह बात शनिवार को तब दिखी जब डोभी ब्लॉक के बरामनपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के असामयिक निधन की खबर आई l करीब दो किलोमीटर लम्बी कोईलारी बाज़ार बग़ैर किसी आह्वान के बंद हो गईl हर जुबान पर यही था कि धर्मेंद्र भैया का शुक्रवार की रात सवा दस बजे वाराणसी के ट्रामा सेण्टर में निधन हो गयाl शनिवार की सुबह से हजारों लोग उनके पुश्तैनी आवास पर जमे थे l उनके इलाज के समय से अस्पताल में मौजूद ग्राम प्रधान व भाजपा नेता संजय सिंह, भीमपुर के प्रधान संतोष कुमार, व्यवसायी सुनील सिंह समेत तमाम लोग शाम चार बजे उनका पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचेl
धर्मेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर देख उनकी मां और पत्नी बेसुध हो गईl दो नाबालिग बेटियां भी सिसकते हुए बेसुध हो गई l इस दौरान मौजूद सैकड़ों आँखें छलकती रहीं, रुदन करते तमाम आने वाले लोग भी देर तक नहीं ठहर पा रहे थे l शाम करीब पांच बजे उनकी शव यात्रा औधीहार में गंगा शमशान घाट के लिए निकलीl एक किलोमीटर तक सड़क पर गांव के सरहद तक लोगों की कतार नज़र आई l
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे धर्मेंद्र सिंह अपनी बाइक से वाराणसी के लिए निकले थे l वह वाराणसी - गोराखपुर मार्ग पर जब खुज्जी मोड़ पास कर रहे थे तभी एक ट्रक से धक्का लगने पर गिर पड़ेl उनका हेलमेट टूट गया और सिर में गंभीर चोट लग गई l आनन फ़ानन में उन्हें बीरीबारी सामुदायिक केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेण्टर के लिए रेफर कर दिया गया l वहां उनका इलाज चला और वह बेहोश रहे l रात सवा दस बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया l
Ishwar unki atma ko shanti pradan karen
जवाब देंहटाएं