मनबढ़ों ने युवक को पीटकर गम्भीर रूप से किया घायल
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_454.html
जफराबाद।स्थानीय कस्बे के पूर्वी चौराहे पर बुधवार की रात में एक युवक को चार लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
कस्बे के शेखवाड़ा मुहल्ले के निवासी फैजी खान उर्फ कल्लू ऊक्त चौराहे पर खड़ा होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था।अचानक वहां चार की संख्या में युवक आये।उन लोगों ने पहुंचते ही फैजी पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।हमले में फैजी का सिर फूट गया तथा शरीर मे भी काफी चोट आयी।पीड़ित की तहरीर पर कस्वे के सैय्यदहास मुहल्ले के दो ज्ञात तथा दो अज्ञात युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।यह मारपीट की घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है।पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है।