देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है एनएसयूआई :अतुल सिंह

 छात्र संघ चुनाव बंद करवा कर नई पीढ़ी को राजनीति में आने से रोकना चाहती है बीजेपी : सत्यवीर सिंह 

जल्द ही ज़िले में होगा बड़ा सम्मेलन: यशस्वी सिंह 

जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) का सदस्यता अभियान की शुरुआत तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर  ज़िला अध्यक्ष यशस्वी सिंह के नेतृत्व में कैंप लगा कर हुआ , कैंप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य अतुल सिंह और प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने किया ।

अतुल सिंह ने कहा कि  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है ,इसी संगठन से निकलकर आज लाखों लोग देश के उच्चतम पदो पर विराजमान है । 

प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि नौजवान नेतृत्व आगे आए , यह सरकार शुरू से ही छात्र और नौजवान विरोधी रही है , बाहुबलियों और पूँजीपतियों के इशारों पर पेपर लीक से लेकर नौकरियों में धांधली इस सरकार का पेशा बन चुका है ।

ज़िला अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने कहा कि जल्द ही छात्रों का एक बड़ा सम्मेलन जौनपुर में होगा जिसने देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों में छात्रों का नेतृत्व कर रहे नेताओं को जौनपुर में आमंत्रित किया जाएगा । उन्होंने कहा तक़रीबन ढाई सौ छात्रों ने आज सदस्यता ली है और ज़िले के हर कॉलेज और विश्वविद्यालय में भी कैंप का आयोजन किया जायेगा । 

उक्त अवसर पर मनीष सिंह,शुभम यादव, अनुराग सिंह , रोशन सिंह,  सूरज उपाध्याय, सूरज सिंह ,सत्यम श्रीवास्तव ,दिब्यांश सिंह ,कार्तिकेय सिंह ,ओम सिंह ,रितेश गौड़ ,अंकित सिंह ,प्रभात सिंह, राज शर्मा ,अतुल मिश्रा ,शशि सिंह  ,हर्षित सिंह सहित दर्जनों एन एस यू आई के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।

Related

डाक्टर 3779854089698019027

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item