सड़क हादसे में दरोगा की गई जान
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_43.html?m=0
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज के पास टेकारी मोड़ पर सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई । यह दरोगा प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में तैनात था। सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज के सीओ समेत कई पुलिस कर्मी सिकरारा थाने पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के मूल निवासी शेषनाथ यादव 2016 में एस आई पद पर तैनात हुआ था मौजूदा समय मे वह प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में तैनात थे , आज वे अपने स्विफ्ट कार से जौनपुर की तरह से प्रतापगढ़ जा रहे थे , सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया । इसकी सूचना पब्लिक ने पुलिस को दिया , पुलिस उन्हें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।