सरकारी विद्युत खम्भे को नहीं लगने दे रहे दबंग
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_425.html
ग्रामवासियों ने थाना दिवस में प्रभारी से की शिकायत
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पतौरा निवासियों ने थाना दिवस प्रभारी से लिखित शिकायत करते हुये कहा कि विद्युत कनेक्शन के लिये खम्भा गाड़ने हेतु स्टीमेट विद्युत विभाग द्वारा पास किया गया है जिसकी कुल लागत 47161 रूपये है जिसे जमा भी किया गया है। बिजली विभाग द्वारा खम्भा गाड़ने पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा खम्भा नहीं गाड़ने दे रहे हैं जबकि स्टीमेट अनुसार खम्भा विधिवत आरसीसी सड़क के किनारे गाड़ा जा रहा है। चार खम्भे लगा चुके हैं तथा केवल एक खम्भा शेष बचा है लेकिन उसे उपरोक्त लोग गाड़ने नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उपरोक्त लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को गालियां भी दे रहे हैं जो मारने-पीटने के लिये दौड़ा रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि यदि खम्भा गाडा भी गया है तो उसे भी तोड़कर गिरा देंगे। ऐसे में गांव वाले पिछले 4 महीने से विद्युत कनेक्शन रहते हुये भी अंधकार में हैं। विपक्षियों से परेशान ग्रामवासियों सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी परेशान हैं जिनको भारी जान-माल की हानि है। पीड़ितों में महादेव यादव पुत्र रामलाल यादव, अजीत यादव पुत्र मंगरू यादव, जगदीश यादव पुत्र बीरे यादव, सुनील यादव पुत्र स्व. बुझारत यादव, अरविन्द पुत्र बुझारत यादव एवं विजय यादव पुत्र भगवन्ता यादव हैं।