विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का कौशल सिखाता है रोवर्स/रेंजर्स: डाक्टर अभय प्रताप सिंह
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_421.html
सिकरारा।माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान भभौरी में आयोजित रोवर्स/रेंजर्स एवं स्काऊट/गाइड पांच दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि रोवर्स/रेंजर्स के माध्यम से देश सेवा का भाव उत्पन्न होता है ।साथ ही साथ इसके माध्यम से हम विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन जीने का कौशल सीखते है,शिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रोफेसर समर बहादुर सिंह ने कहा कि रोवर्ष/रेंजर्स छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाता है और समाज सेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहता है ,डी0 वो0 सी0 स्काउट/गाइड राकेश कुमार मिश्र ने ट्रेनिंग के अगले दिन की रूपरेखा प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिनिधि पूर्व सांसद ओम प्रकाश सिंह ने किया ।संचालन राकेश कुमार मिश्र ने किया ।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह,डॉ0 आनंद कुमार सिंह,प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह,डॉ0 तिलक राज सिंह,शिव प्रताप सिंह,सुरेंद्र प्रताप यादव,वीरेंद्र सिंह,संतोष यादव,सूरज सिंह,संजय कुमार,राजेश सिंह,अजय चौहान आदि उपस्थित रहे।