पिछले कई वर्षो से कान्वेंट स्कूल की चमक दमक के चलते फीकी पड़ी सरकारी प्राईमरी स्कूल एक बार फिर से अपनी आभा विखेरना शुरू कर दी है। कई प्राईमरी स्कूल ऐसे बन गये है जो नामी गिरामी प्राइवेट स्कूलों का मात दे रहे है। इन स्कूलों में इग्लिश मीडियम से पढ़ाई हो रही है, स्मार्ट क्लास, डिस्कवरी लैब भी स्थापित हो गया  है जिसके माध्यम से बच्चों को गुणवक्तायुक्त तालीम दी जा रही है। शिक्षा की गुणवक्ता और शैक्षणिक माहौल को देखते हुए तमाम अभिभावकों ने अपने बच्चों का नाम कान्वेंट स्कूलों से कटवाकर प्राथमिक स्कूलों को दाखिला दिलवाया है। 


पेश है शिराज हिन्द न्यूज की खास रिपोर्ट 


यह है जौनपुर जिले के सिकरारा ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर ,आप स्कूल की वॉल पेटेंग देखिये  दीवारों पर  पेंट करके ट्रेन की शक्ल दिया गया है। जिसे देखकर यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आकर्षित होते ही है साथ ही यहां बाहर से आने वाले लोग भी स्कूल के टीचरों का जमकर बखान करते है। कक्षाओं को देखिए स्टूडेंट टाई, वेल्ट, जूता मोजा पहनकर डेस्क बेंच पर बैठकर हिन्दी, इग्लिश, संस्कृति समेत अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे है। दूसरी तरफ कई विषयों की पढ़ाई स्मार्ट टीवी के माध्यम से की जा रही है। 


इसी स्कूल में स्थापित डिस्कवरी लैंब में छात्र-छात्राएं पृथवी से लेकर आकाश पाताल तक की जानकारी प्राप्त कर रहे है। लैब के माध्यम से बच्चों ने क्या सीखा है आईये जानते है इन छात्रों से  


प्रधानाध्यपक अमित सिंह ने इस प्राईमरी स्कूल को सजा सवाकर एक अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाया है, उन्होने सरकारी धन के अलावा सामुदाय के सहयोग से कान्वेंट से बेहतर सरकारी स्कूल को बना दिया है। इस विद्यायल का कैसे कायाकल्प हुआ बता रहे है पिंसपल अमित सिंह 

 


इसी ब्लाक का एक और स्कूल प्राथमिक विद्यालय बथुवार है यहां पर भी कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं को हिन्दी, इग्लिस समेत सभी विषयों को पढ़ाया जा रहा है । इस स्कूल की बगिया को अपने खून पसीने सींचकर प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह खूबसूरत बनायी है । उन्होने बताया कि जब मैने इस स्कूल की प्रभार सम्भाली थी उस वख्त यह स्कूल खण्ंडहर में तब्दील हो चुका था। आगे की कहानी सुनिए संयुक्ता सिंह की जुबानी


ये है सिरकोनी ब्लाक का इग्लिस मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली। इस स्कूल में हिन्दी, इग्लिस, गणित समेत अन्य विषयों की पढ़ाई हो रही है । इस स्कूल के टीचर्स कड़ी मेहनत से बच्चों को पढ़ा लिखा रहे है, इन्ही शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षा में नई क्रांति लाई है जिसके कारण जौनपुर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है ।

इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ उषा सिंह ने बताया कि मै 2016 में इस स्कूल में नियुक्त हुई थी उस समय इस पाठशाला का भवन , पठान पठान और छात्र संख्या सबकी हालत दयनीय थी। हम लोग घर घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित की उसके बाद जन सहयोग से डेस्क बेंच समेत अन्य संसाधन जुटाई सभी शिक्षक हड़तोड़ मेहनत करके छात्रों को पढ़ा रहे । 

 शिक्षकों की मेहनत का अंदाजा आप इन स्टूडेंट्स के टैलेंट को देखकर लगा सकते हैं।

 इन स्कूलों के शिक्षकों की तरह सभी विद्यालयों के गुरुजी अपने कर्तब्यों का पालन करने लगे तो जल्द ही पूरे देश जौनपुर मॉडल स्कूल की चर्चाए होने लगेगी।





Related

जौनपुर 5829386956745384195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item